Skip to content

Love Shayari in Hindi: बेस्ट लव शायरी, प्यार भरी शायरी – Best Love Quotes

Love Shayari in Hindi: नीचे कुछ बेस्ट लव शायरी पोस्ट की गयी है. हमने इस 2022 Best Love Shayari (True Love Shayari, Best Love Status, Love SMS, Romantic Love Shayari) को हिंदी में पोस्ट किया है. इन्हें पढ़कर आप अपने प्रेमी के साथ साझा कर सकते हैं.

Best Love Shayari – Love Quotes

उनसे मोहब्बत हमें काश न होती,
तो ये उदासी मेरे पास न होती।
वफा के नाम पर सजा मिली है मुझे,
थोड़ा जी लेते जो वो बेवफा न होती ॥

रुखसत कर दो मुझे इस जमाने से,
गम ही गम मिला मुझे दिल लगाने से।
मेरी हालत पर जरा भी रहम न आया,
हम गुजर गए टूटे हुए पैमाने से ॥

मेरी वफाओं से तुम एतराज न करो,
भरी महफिल में बदनाम मुझे आज न करो।
बड़े अरमान से हम प्यार लेकर आए हैं,
दगा देकर हमें नाराज न करो ॥

हमसे दगाबाजी कभी प्यार में न करना,
हमारे सिवा किसी का इंतजार न करना ।
दुनिया से मिटा देंगे हम तेरे चाहने वालों को,
तुम भूले से भी कभी किसी और को प्यार न करना ॥

मेरे करम पे तुम अगर सितम करोगे,
तो बेवफा इक दिन घुट घुटकर मरोगे।
हम छोड़ गए अगर तुम्हें तन्हाई में,
तो मेरी याद में तुम आहें भरोगे ॥

तन्हाई में जब कभी याद आपकी आती हैं।
हमारी तबियत आपके फोटो से बहल जाती है।

अगर तुम मानती हो मुझको पति तो ये भी जान लेना।
भूल कर भी मुझको कभी तुम धोखा ना देना।

तुमने पत्नी माना है, मुझको ये बात तो सच है।
सारी जिन्दगी इंतजार करूं तुम्हारा क्या मुझे इतना भी हक नही है ॥

रातों में तुम्हारी याद में हमें, नींद नहीं आती है।
क्योकि हर वक्त ध्यान रहता है मेरा, तुम्हारी प्यार भरी बातों पर ॥

चाहे तुम भूल जाओ मुझको, मैं तुमको नहीं भूलूंगा।
भूलकर घुट-घुट के जीने से अच्छा है, की मैं मर ही जाऊ।

खून की इन चार बूंदों को देखकर, तुम घबरा मत जाना।
हो सकता है तुमको मेरी लाश पर आना ॥

आंखों में तेरे सपने, होठों पे तेरी बातें।
दिन तो गुजर जाता है, कटती नहीं हैं रातें ॥

नजर मिला कर मुस्कराती हो, लगता है अदा से बड़ी चोर हो,
जो मुफ्त में दिल चुराती हो ॥

इठला कर क्या गजब की चाल चलती हो ।
परियां भी शरमाती हैं जब तुम श्रृंगार करती हो ॥

जाने न दो हाथ से ऐसी हसीन रात को ।
अपनी बांहों में भर के सनम अपना बना लो, आज तो ॥

इन आंखों में डूब जाने को जी चाहता है।
इन गालों को चूम लेने को जी चाहता है।
बस तू ना कर इनकार ये जालिम तेरा हो जाने को दिल करता है।

मेरे अश्कों से तू अपना दामन साफ कर लेना,
अकेला तड़पता हूं मैं ऐ खुदा इंसाफ कर देना
उनकी बेवफाई में भी कुछ राज छुपा है, मेरे खुदा मेरे जाने से पहले तू उनके हर गुनाह का हिसाब कर देना।

खूबसूरती तो बहुत दी खुदा ने तुम्हें,
मगर हमें तुम्हारी वफा न मिल सकी।।
बहुत आग दी हमने बुझते चिराग को,
मगर मोहब्बत के शमा ना जल सकी।

यूं ही मुफ्त में तुम मुझे गम दिये जाते हो,
कम से कम गम की कुछ कीमत तो लेते जाओ।
इक दिन होठों से छूकर तुम ही भरोगे मेरे जख्म,
आज भले ही कितने जख्म देते जाओ।

कैसे तुमसे मोहब्बत करता है ये दिल,
कैसे तेरी अदाओं पे मरता है ये दिल।
सीना मेरा चीर कर देख ले तू जालिम,
कितने जख्म लेकर धड़कता है ये दिल ।।

कितने बेरहम हो गए हैं आजकल,
के मुस्करा कर दिल तोड़ जाते हैं।
हम जानते हैं वो हमारे काबिल नहीं,
फिर भी उनसे हम वफा किए जाते हैं।

लाखों बार जुड़कर टूटा ये दिल बेचारा,
गैरों की ठोकर का नहीं तेरी बेवफाई का है मारा
तुमने तो मुझे किसी काबिल नहीं छोड़ा है,
फिर भी तेरी याद में इक इक पल हस कर हमने है गुजारा।

घबराना शरमाना और अदाओं का कहर,
कब तक चलेगा खुदा इतना बता दे।
हम उनकी याद में दिन रात तड़पते रहे,
बेहद चाहते हैं उन्हें कोई इतना बता दे ॥

हमसे रूठ जाने की खता कब तक याद करोगे,
हम मर जाऐंगे तेरी याद में तो याद करोगे।
फिर न हम यहां लौट कर आऐंगे, सिर्फ रो-रोकर मिलने की फरियाद करोगे ॥

खुद भी तड़पोगी अगर तड़पाओगी हमको। न तुम जी सकोगी अगर रूलाओगी हमको ॥

हटालो घूंघट जरा जलवा दिखाओ तुम । हमको मुस्करा करके जीना सिखाओ तुम ॥

तड़पन सी रहती है दिल मैं तुम से दूर रहकर । आई लव यू जब से तुम गऐ हो मुझसे कहकर।

कब तक तुम हमें यूं तड़पाते रहोगे,
याद बनकर दिल में आते रहोगे।
कितना भी हमसे दूर चले जाओ,
साये की तरह साथ हमें पाते रहोगे।

यारों के लिए हम मोहब्बत छोड़ते चले,
खुद अपना दिल हम तोड़ते चले।
अब नहीं हम खुशी का इन्तजार करेंगे,
गमों से रिश्ता हम जोड़ते चले ॥

देखो किस कदर उनको छोड़ा है मैंने,
कैसे जिन्दगी का रुख मोड़ा है मैंने।
उनसे भला क्यों गिला करें हम,
अपने दिल को खुद तोड़ा है मैंने ॥

बहुत पहले आपसे इजहार कर देते,
ये जिंदगी तेरे नाम यार कर देते।
इक नई जिंदगी हम भी जी लेते सनम,
अगर मेहरबानी हम पर इक बार कर देते ।।

अगर आप नाराज न हों तो,
हम मोहब्बत की जंग जीत जाएं।
आखिरी तमन्ना है मेरी कि, तेरी पनाह में ये जिंदगी बीत जाए ।

इक मस्ती नजर आई हमें तेरी चाल में,
हम तो फंस गए दिल के बिछाए जाल में ॥

ठुकराकर किसी के अरमान कहते हैं हम बहुत महान हैं।
जोड़कर देखो किसी का दिल तोड़ना बहुत आसान है।

सीने पर घाव खाकर देखो हम जीने लगे।
जबसे वो खफा हुए, अश्क हम पीने लगे ॥

कभी बुरी नजर से देखें तुमको, तो हम पर लानत हो ।
अब क्या चाहें आपको, आप किसी और की अमानत हो।

प्यार करने से पहले जो तेरे इरादे जान जाते ।
तो भूले से भी कभी तुमसे न दिल लगाते ॥